पाली, अगस्त 29 -- राजस्थान में जोधपुर से इंदौर जा रही एक प्राइवेट बस के ड्राइवर सतीश कुमारकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद मौत हो गई। 36 साल के सतीश कुमार जोधपुर के भोजासर गांव के रहने वाले थे। सफर के दौरान सतीश को अपनी तबीयत ठीक नहीं लगी तो उन्होंने तुरंत अपने सहयोगी ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। सहयोगी ड्राइवर ने मोर्चा संभाला और बस को गोमती चौराहे की तरफ ले गए। ​गोमती चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते सतीश की हालत और बिगड़ गई। जैसे-तैसे बस देसूरी नाल घाट तक पहुंची, वहां सतीश बस की सीट पर ही बेहोश होकर गिर गए। उनके सहयोगी ने बिना समय गंवाए बस को देसूरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि बस ड्राइवर की तबियत बिगड़ने के दौरान उसके साथ परिचालक था जिसने तुरंत बस की सीट को संभाल लिया नहीं तो बस में सवार करीब 45 यात्रियों की जान पर बन आती क्योंकि दे...