गढ़वा, मई 30 -- रंका, प्रतिनिधि। थानांतर्गत एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क पर खुथुवा मोड़ के पास गुरुवार सुबह 10.30 बजे अंबिकापुर से गढ़वा जा रही यात्री बस से बाइक में धक्का लग गया। बाइक सवार चिनिया से रामानुजगंज की जा रहे थे। धक्का लगने से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घटना में घायल हुए लोगों में अंबिकापुर निवासी सैफ खान की पत्नी शिवानी कुमारी, रमकंडा थाना क्षेत्र के रमकंडा निवासी जोगन राम के पुत्री छोटी कुमारी और रक्सी गांव के शिवराम के पुत्र संतोष कुमार रवि शामिल हैं। घटना के संबंध में घायल शिवानी कुमारी के पति सैफ खान ने बताया कि उक्त सभी लोग चिनिया में शादी कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम कर गुरुवार को वापस रामानुजगंज...