अहमदाबाद, जून 15 -- सामान पैक था, डॉक्यूमेंट्स भी तैयार थे। वडोदरा के यमन व्यास को लंदन जाना था। वह दो साल बाद अपने परिवार से मिलने वडोदरा आए थे और अब उन्हें वापस जाना था। अब उनका एक साल तक लौटने का कोई प्लान नहीं था। गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में उनकी टिकट बुक थी। वही फ्लाइट जो गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक यात्री को छोड़कर बाकी फ्लाइट में सवार 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्टिंग के मुताबिक यमन बस पर माता पिता का आशीर्वाद लेकर निकलने ही वाले थे कि तभी उनकी मां भावुक हो उठी। वह अब अगले साल उससे नहीं मिल पाएंगी ये सोचकर ही वह परेशान हो गई। उन्होंने अपने बेटे से कहा, थोड़ा दिवस और रोकै जा ने बेटा (बस कुछ दिन और रुक जाना बेटा)। मां की आवाज स्नेह से भरी हुई थी। पिता को भी अंदर से कुछ महसूस हुआ और...