संतकबीरनगर, सितम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पचपोखरी क्षेत्र के लोगों का खलीलाबाद व गोरखपुर का सफर आसान हो गया है। पचपोखरी और गोरखपुर के बीच में बस सेवा शुरू होने से घंटों का सफर अब कुछ देर का रह गया है। इस बस सेवा की शुरुआत से पचपोखरी से खलीलाबाद तक की दूरी तय कर अब यात्री 21 मिनट में आ सकेंगे। बस सुबह आठ बजे पचपोखरी से गोरखपुर के लिए रवाना होकर शाम सात बजे वापस पहुंचेगी। जिले के नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराने की दिशा में एक नई पहल की गई है। बस सेवा की शुरुआत करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कि गोरखपुर तक के सफर में भी यात्रियों को सुलभ एवं किफायती परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के लोगों को अब गोरखपुर व खलीलाबाद तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। इस नई ...