दरभंगा, जून 7 -- सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर गत छह जून की रात कंसी पुल के पास बस की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक मोरो थाना क्षेत्र के गोदाईपट्टी निवासी 40 वर्षीय घनश्याम झा बताया गया है। वह बस का चालक बताया गया है। वह दिल्ली से साहरघाट तक बस का परिचालन कर रहा था। इस बीच घर में मांगलिक कार्य होने के कारण साहरघाट स्टैंड मे बस को लगाकर दरभंगा आया। इसके बाद दूसरी बस पर सवार होकर घर लौट रहा था। कंसी के पास उक्त बस से नीचे उतरकर चढ़ रहा था कि वाहन के चक्के से ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...