मोतिहारी, जनवरी 20 -- मधुबन,निसं। सड़क दुर्घटना में मृत मधुबन थाने के माधोपुर ग्राम के राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह(35) का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की अहले सुबह गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक माधोपुर ग्राम के चंद्रशेखर सिंह का पुत्र था। इस घटना से मृतक के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूटकर गिर पड़ा है। वह अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। मृतक की पत्नी निलम देवी,माता सुशीला देवी,बड़ा भाई संजय कुमार सिंह व एक मात्र पुत्र निहाल कुमार(14) रोते-रोते बेहाल हो गए हैं। पत्नी की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था। रोते-रोते वह कह रही है कि 'अब हमनी के जिन्दगी कईसे कटतई हो रजऊ।' वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। एक मात्र पुत्र निहाल मधुबन के एक विद्यालय का छात्र है। ग्रामीण सुमन कुमार सिंह,अजय सिंह,चांदी खां,गुड्डू सिंह...