मोतिहारी, जनवरी 20 -- मधुबन। मधुबन से गुजरने वाली एनएच 104 पर राजदेवी चौक के पास सोमवार की देर संध्या बस व बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पुलिस ने घायल को मधुबन सीएचसी में पहुंचाया है। अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि घायल युवक को सीएचसी द्वारा मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। चालक बस छोड़कर भागने में सफल रहा। बस चोरमा की ओर से आ रही थी व बाइक चालक मधुबन की ओर से जा रहा था। इसी दौरान घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...