हाजीपुर, जनवरी 14 -- भगवानपुर। सं.सू. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चतरापुल इमादपुर के समीप बुधवार की शाम बस की ठोकर से बड़ी बहन की मौत हो गई, जबकी छोटी बहन और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल छोटी बहन व भतीजी को स्थानीय लोगों ने घायल इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ के कारण थोड़ी देर के लिए एनएच 22 का पश्चिमी लेन जाम हो गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सूचना थाने को दी। भगवानपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तब जाकर एनएन पर आवागमन शुरू हुआ। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस की चपेट में आने वाली महिला सुनिता रानी तीन दिन पहले ही हरियाणा से लालगंज के बिल...