बदायूं, अक्टूबर 11 -- बस की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं साइकिल सवार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद बस चालक बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बिल्सी-इस्लामनगर रोड स्थित अनारो वाली बगिया के पास हुआ। यहां अनारो वाली बगिया निवासी 70 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र रतीभान सिंह शुक्रवार को अपनी साइकिल से किसी काम से घर से निकले ही थे कि तभी एक निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से उन्हें सीएचसी इस्लामनगर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बस चालक और हेल्पर बस छोड़...