आजमगढ़, सितम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। तहबरपुर थाना क्षेत्र के मधरसियां गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल नंबर 228 पर शनिवार की रात निजी बस की टक्कर से बाइक सवार ब्रांच मैनेजर सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतुक गांव निवासी अभिषेक राय शहर के सिविल लाइंस स्थित इंडसंड बैंक शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार की शाम को वे अपने मित्र अरुणेंद्र प्रताप के साथ पवई में एक व्यक्ति के यहां लोन पर ली गई गाड़ी के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए गए थे। रात को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे टोल नंबर 228 पर पहुंचे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बिहार प्रांत की निजी बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों ...