मथुरा, जनवरी 21 -- थाना अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के कोहरे के चलते बस की टक्कर से रोड किनारे खड़ी डीसीएम पलटने से एक भैंस की मौत हो गयी और चालक घायल हो गया। गनीमत रही कि बस की सवारियां सुरक्षित रहीं। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन व मृत भैंस को हटवाया। वहीं सवारियों को अन्य साधन से गंतव्य को भिजवाया। थानाध्यक्ष बलदेव पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के डीसीएम चालक रिंकू निवासी मिलावट मंडी के पास, मुक्तेसर, काबरवाड़ा, पंजाब साथी क्लीनर मनोज निवासी गांव मलिकपुर, थाना राघोपुर, वैशाली, बिहार हरियाणा से चार भैंस लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। डीसीएम में कुछ कमी होने के चलते चालक रिंकू ने एक्सप्रेस वे पर बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन-135 के समीप रोड किनारे उसे रोककर खराबी को देखने लगा। तभी पीछे से आ रही बस कोहरे के चलते डीसीए...