नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजपुर घंटाघर के पास बस की टक्कर लगने से कंपनीकर्मी की मौत हो गई। वह ड्यूटी जाने के लिए बस स्टाप पर खड़ा था। इस मामले में पत्नी ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलरूप से आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी मधु कुमारी ने बताया कि उनके पति 29 वर्षीय ओमवीर सूरजपुर की कंपनी में काम करते थे। वह 16 अगस्त को ड्यूटी जाने के लिए सूरजपुर घंटाघर के पास बस स्टैंड पर खड़े थे, तभी तेज गति व लापरवाही से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि वह उस समय तहरीर नहीं दे सकीं। पुलिस ने अब मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...