मोतिहारी, सितम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर जिला के नया टोला निवासी जख्मी धीरज कुमार (20) ने बताया कि वह जयपुर में बस में सवार हुआ था। बस मंगलवार को 11 बजे दिन में खुली थी। रात में भी खाना खाने के लिए बस के स्टॉफ को कहा गया। लेकिन गाड़ी कहीं नहीं रुकी। चालक नशे में थे। ट्रेन के जेनरल डब्बे की तरह यात्रियों को ठूसकर भरा गया था। बस असंतुलित होकर पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...