लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- गुरुवार को निघासन-ढखेरवा स्टेट हाइवे पर कटहा गांव के पास बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी निवासी प्रीतम कार से अपने घर जा रहा था। कटहा गांव के पास सामने से आ रही एक निजी बस और उसकी कार आमने-सामने से टकरा गईं। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे चारों लोग सुरक्षित बताए गए। हादसे से रोड जाम हो गई। लोगों ने कार को सड़क किनारे पहुंचाया। सूचना पाकर पुलिसवाले पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...