बस्ती, अक्टूबर 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के कलवारी थानांतर्गत रामजानकी मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस में पीछे से एक प्राइवेट बस ने ठोकर मार दी। तेज झटका लगने से स्कूली बस में सवार बच्चों में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार के बीच बस में सवार बच्चों को नीचे उतारा गया। हादसे में नौ बच्चे घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। यहां तीन बच्चों की चोट अधिक देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। हादसे में प्राइवेट बस में सवार कुछ यात्री भी चोटिल हुए हैं। सूचना पर कलवारी पुलिस के साथ ही स्कूल प्रबंधन के लोग भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कलवारी क्षेत्र के राम असारे चौधरी किसान इंटर कॉलेज तिघरा की स्कूल बस गुरुवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सुबह करीब साढ़े...