बस्ती, दिसम्बर 23 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में मंगलवार सुबह शहर से लेकर हाईवे तक घना कोहरा छाया रहा। मंगलवार को ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश की घोषणा के कारण सुबह के वक्त सड़कों पर अधिकतर समय सन्नाटा ही पसरा नजर आया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा। तापमान में भी तेज गिरावट का सिलसिला जारी है। खासतौर से अधिकतम पारा लुढ़कने के कारण दिन के वक्त भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि दिन के वक्त अधिकतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मंगलवार को कड़ाके की ठंड व गलन के बीच लोग कामकाजी लोगों को छोड़ जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकले। साथ ही जगह-जगह अलाव तापते लोग नजर आए। मौसम के बदले मिजाज का असर बाजारों पर भी देखने को मिल...