बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि घने कोहरे ने पूरे जिले को सफेद चादर ओढ़ा दी। दृश्यता घटकर महज कुछ मीटर रह गई, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को रेंग-रेंगकर चलना पड़ा। कोहरे की मार से सुबह का सफर बेहद मुश्किल हो गया। स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारी और राहगीर सब परेशान रहे। कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जो घंटों रेंगती रहीं। फोरलेन पर छावनी, हर्रैया, सांऊघाट व कप्तानगंज के ग्रामीण इलाकों में कोहरा सबसे ज्यादा घना रहा, जहां दृश्यता नाममात्र की रह गई। ठंड की चपेट में आते ही लोग गर्म कपड़ों में लिपटे घर से निकले। बाजारों, चौक-चौराहों और सड़कों पर राहगीर अलाव की तलाश में भटकते नजर आए। कई जगह...