बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती। बस्ती डिपो में बसों के संचालन की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए डिपो को चार संविदा परिचालक को तैनाती की गई। जिनमे से तीन परिचालकों को बसों के संचालन के लिए तैनाती दी गई, वहीं एक संविदा परिचालक को एक हप्ते का प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया गया। डिपो में कर्मियों की संख्या बढ़ने से बसों के संचालन में सहायता मिलेगी, जिससे यात्रियों का सफर भी आसान होगा। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि दीपेश, देवेंद्र कुमार शुक्ला, अभिषेक कुमार सिंह और शमशेर सिंह की परिचालक के पद पर तैनाती दी गई है। उन्होंने बताया कि तीन संविदा परिचालकों का रुट निर्धारित कर एक परिचालक शमशेर सिंह को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इनको बस पर भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...