बस्ती, अक्टूबर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में एक महिला को बेटा न पैदा होने पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर गला दबाकर मारने की धमकी दी गई। महिला की शिकायत पर वाल्टरगंज पुलिस ने पति, जेठ समेत सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी अक्तूबर 2013 में हुई थी। आरोप है कि ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। बार-बार लड़की पैदा होने के कारण भी उन्हें उलाहना दी गई। कहा गया कि अगर अबकी बार बेटा पैदा नहीं हुआ तो जान से मार देंगे। इसी बात का फायदा उठाकर उनका जेठ गत 17 अगस्त को कमरे में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर बच्चे जग तो जेठ ने किसी को ...