बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम बस्ती जिले के दो मजदूर दोस्तों की मार्मिक कहानी पर बनी फिल्म 'होमबाउंड' 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। आस्कर में शॉर्टलिस्ट के बाद फिल्म टॉप-15 में पहुंच गई है। फाइनल नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को होगी, जिसके बाद फिल्म का ऑस्कर रेस में आगे का सफर तय होगा। फिल्म के निर्देशक नीरज घेवान और प्रोडयूसर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर फिल्म का पोस्टर लगाकर खुशियां साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। निर्देशक नीरज घेवान ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए फिल्म को मिले समर्थन के लिए आभार जताया है। वहीं प्रोड्यूसर करण जौहर ने लिखा है कि मुझे पता नहीं है कि मैं कैसे बताऊं कि मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूं, उत्तेजित हूं और 'होमबाउंड'...