बस्ती, जनवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। जनपद के आठ विद्यालयों को भारत सरकार स्तर से 'स्वच्छ विद्यालय' का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, विधायक हर्रैया अजय सिंह, डीएम ज्योत्सना कृतिका, सीडीओ सार्थक अग्रवाल और बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने दिया। पुरस्कार पाने वाले विद्यालयों में पीएमश्री स्कूल मूड़घाट बस्ती सदर, विद्यालय पसड़ा कुदरहा, प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर विक्रमजोत, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बस्ती, पीएमश्री नवोदय विद्यालय रुधौली, श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज बस्ती, प्राथमिक विद्यालय हर्रैया, बीपीयू शंकर पाण्डेय इंटर कॉलेज नाथपुर शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...