आदित्यपुर, सितम्बर 24 -- गम्हरिया। सतबहिनी-जमालपुर निवासी ब्रजनंदन कुमार ने आदित्यपुर थाना में शिकायत कर बस्ती के ही वीरेंद्र कुमार व उसके पांच साथियों पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि वह अपने दूध का बकाया पैसा देने बस्ती में ही रामा यादव के घर पर गया था। इसी दौरान वीरेन्द्र व उसके अन्य साथियों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए उसे गाली दी गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके अलावा थाना में शिकायत करने धमकी भी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...