बस्ती, अक्टूबर 5 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। 27 साल से अध्यापक के वेतन का भुगतान नहीं करने पर मुंसिफ बस्ती सोनाली मिश्रा की अदालत ने जिला विद्यालय निरीक्षक की जमीन को नीलाम कर बकाया वेतन देने का आदेश दिया है। न्यायाधीश ने 20 सितंबर को नीलामी की उद्घोषणा करने का आदेश अदालत अमीन को देते हुए कुर्क शुदा भूमि नीलाम करने का आदेश दिया। इसके अनुपालन में शनिवार को कोर्ट अमीन रजवंत सिंह डीआईओएस कार्यालय पहुंचे और नीलामी की प्रक्रिया शुरू की। नीलामी की बोली 14 लाख 38 हजार से शुरू हुई। नीलामी प्रक्रिया में कुल सात लोग शामिल हुए। सबसे अधिक बोली 80.20 लाख रुपये की लगी। लेकिन नीलामी की बोली लगाने के बाद नियमानुसार जमा होने वाली टोकन मनी को बोली लगाने वाले नहीं जमा कर सके। लिहाजा बोली प्रक्रिया स्थगित हो गई। अब कोर्ट के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ज...