धनबाद, अक्टूबर 25 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला श्री झरिया- धनबाद गौशाला का 105 वां वार्षिक अधिवेशन सह दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला का आयोजन आगामी 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर में गौशाला परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को गौशाला परिसर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान गौशाला कमेटी अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कही। कहा कि 29 अक्टूबर बुधवार को कार्यक्रम की शुरूआत गौ पूजन व गौ माता की शोभा यात्रा के साथ होगी। शोभा यात्रा श्याम मंदिर परिसर झरिया एवं दुर्गा मंदिर पुराना बाजार धनबाद तक जाएगी। बस्ताकोला गौशाला का स्थापना 1920 में हुई थी। गौशाला में करीब 700 गोवंश है। जिसमें करीब 110 दुधारू गाय है। गौशाला का उद्देश्य बूढी, लाचार गाय की सेवा करना है। दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला में कई तरह की झूला,मीना बाजार, तारा माचीस, कवि सम्मलेन,छउ नित्य मू...