प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिल्ली में सार्वजनिक थल पर धमाके के बाद सुरक्षा-व्यवस्था के विषय पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी शैलेंद्र लाल ने बैठक की। कोर्ट परिसर के साथ ही कचहरी, रोडवेज बस स्टैंड की सुरक्षा के लिये पुलिस को जिम्मेदारी तय की गई है। रोडवेज डिपो पर सोमवार रात चेकिंग करने पहुंचे एएसपी शैलेंद्र लाल ने निगम के स्टेशन इंचार्ज, चालक, परिचालकों को बताया कि वाहन में पार्सल रखते समय जांच करें। पार्सल देने वाले के साथ उसे प्राप्त करने वाले लोगों का मोबाइल नंबर लें। किसी प्रकार से अधिक वजन का सामान लेकर यात्रा कर रहे यात्री पर नजर रखें। उसके सामान की जांच कर लें। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से समय-समय पर निगरानी करने की सलाह दी। मंगलवार को सुबह कोर्ट के सभी गेट पर जांच के लिए सिपाहियों की अचानक संख्या बढ़ा दी गई। क...