मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लाक अध्यक्ष सुमित कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि खतौली नगर व देहात के लोग बसों में आते और जाते हैं। रात्रि के समय बस चालक उनको हाईवे पर ही उतार देते है जिससे उनकी जान को खतरा तो होता ही है। साथ ही ठंड अधिक होने से बडी परेशानी भी हो रही है। इस परेशानी को देखते हुए कई बार परिवहन विभाग को अवगत कराया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। कार्यकर्ताओं ने रात के समय जो भी हाईवे से बसें गुजरती है उनको कस्बे के अन्दर से निकाला जाने की मांग की, ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। ज्ञापन देने वाले में पवित अहलावत,गडडू, विकास दीक्षित,मौ शामी,शादाब,पंकज मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...