अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ के लिए दी गई नई ई-बसों का शुभारंभ होने में देरी हो रही है। दरअसल गांधी पार्क स्टेशन पर चार्जिंग प्वाइंट तो लग गए, मगर ट्रांसफार्मर नहीं लग सका है। परिवहन निगम की ओर से सारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अब ट्रांसफार्मर लगने का इंतजार है। इसके बाद बसों का संचालन शुरु हो सकेगा। ई-बसों को आए हुए तीन महीने से ज्यादा हो गया। जनवरी से ई-बसों के संचालन की योजना है। लेकिन जब तक चार्जिंग प्वाइंट के लिए ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता तब तक बसें नहीं चल सकतीं। आरएम सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग के चलते देरी हो रही है। विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर के लिए डेढ़ करोड़ रुपया दिया जा चुका है। गांधी पार्क में छह चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। मसूदाबाद में एक चार्जिंग प्वाइंट है। पिछले कई दिनों ...