लखनऊ, दिसम्बर 18 -- कोहरे का असर अब रोडवेज की बसों के संचालन पर भी पड़ने लगा है। कोहरा के शुरुआती दो दिनों में तो दिल्ली और पश्चिम यूपी से आने वाली बसें ही प्रभावित हो रही थीं, लेकिन तीसरे दिन बुधवार को यहां से जाने वाली बसें भी घंटों की देरी से रवाना की जा सकीं। आलमबाग बस टर्मिनल पर दिल्ली और पश्चिम यूपी से आने वाली बसें 05 से 06 घंटा की देरी से आई। यहां पर दिल्ली से तड़के पहुंचने वाली बसें ज्यादा प्रभावित हुईं। पांच में से तीन बसें साढ़े चार तो दो बसें छह घंटे की देरी से आई। हरिद्वार, रुढ़की, सहारनपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, हापुड़, शाहजहांपुर, बरेली, बागपत आदि क्षेत्रों से आने वाली बसें तीन से चार घंटा की देरी से आई। टर्मिनल के अधिकारियों के अनुसार इनके अलावा रात्रिकाली सेवा में गोरखपुर, आजमगढ़, बनारस, प्रयागराज की तरफ से आने वाली बसें की...