भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रोडवेज समेत अन्य प्राइवेट बसों का परिचालन सोमवार को नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, पूर्णिया के शीशाबाड़ी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रोडवेज और सरकारी बसों को एक दिन पहले ही ले लिया गया था। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए पीपी मोड वाली कुछ बसों का परिचालन किया गया था। जिसमें काफी भीड़ दिख रही थी। इस वजह से भागलपुर-पूर्णिया रूट के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई ऐसे यात्री भी दिखे जो पैदल ही जा रहे थे। भागलपुर के तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम के डिपो में सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां अन्य दिनों में सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता था। दो घंटे बाद भी नहीं मिली बस आवश्यक काम से जाने वाले यात्री छोटी-छोटी गाड़ी क...