गुमला, सितम्बर 6 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के बसुआ डीपाटोली स्थित ग्राम सूचना केंद्र प्रांगण में अभियांत्रिकी के क्षेत्र में देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त स्व.कार्तिक उरांव की प्रतिमा का शिलान्यास शुक्रवार को मुख्य अतिथि जगन्नाथ उरांव ने किया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों से नशे से दूर रहने, बच्चों को उचित शिक्षा देने और युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि गुलाब चंद्र उरांव ने स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने और ग्राम विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व उपायुक्त पुनई उरांव, भारतीय सेना से सेवानिवृत कैप्टन राम प्रसाद उरांव, महादेव उरांव समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...