गुमला, जनवरी 10 -- गुमला संवाददाता जिला समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में शनिवार को बसिया अनुमंडल में सामाजिक कुरीति निवारण योजना और बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान के तहत प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने की। मुख्य अतिथि डीसीएलआर बसिया शेखर कुमार ने बाल विवाह को रोकने के लिए समाज में एकजुट प्रयास और समय पर सूचना साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने डायन प्रथा और बाल विवाह दोनों के गंभीर सामाजिक प्रभावों को रेखांकित किया और प्रशासन व समाज की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता बताई।कार्यशाला में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका,पंचायत सचिव, मुखिया, जेएसएलपीएस से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और समुदाय के अन्य सदस्य शामिल हुए। कुल 850 से अधिक प्रतिभागियो...