गुमला, सितम्बर 16 -- बसिया। अनुमंडल सभागार में सोमवार को एसडीओ जयवंती देवगम की अध्यक्षता में मादक पदार्थों के उत्पादन, परिवहन व अवैध बिक्री पर रोकथाम और सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित हुई। मौके पर एसडीओ ने कहा कि ट्रिपल लोडिंग व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही अभिभावकों से बच्चों को यातायात नियमों का पालन कराने की अपील की। बैठक में पालकोट, बसिया और कामडारा प्रखंड के पदाधिकारी, थाना प्रभारी, बीडीओ-सीओ, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...