गुमला, जून 15 -- बसिया। रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क पर कलिगा गांव के समीप शनिवार को दो मालवाहक पिकअप वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक देवेंद्र सिंह (सारूबेड़ा,थाना कोलेबिरा,जिला सिमडेगा) और दूसरा अभय सिंह (जगदीशपुर, अमेठी उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक वाहन में फंस गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया। वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...