मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा, आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर बसों के आवागमन को बेहतर करने के लिए मार्ग चौड़ा किया जाना है, क्योंकि इस बस अड्डे में बसों के हाई से दोनों ओर से आने जाने में भारी असुविधा हो रही है। शासन ने पराग डेरी की 1470 वर्ग मीटर भूमि अधिग्रहण की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भूमि पर कब्जा ले लिया है। बसों का मार्ग बनाने के लिए 36 पेड़ काटे जाएंगे। वन विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में फाइल लगाई है। सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने पर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो सकेगा। श्रीकृष्ण की जन्म स्थली में हर ओर जाम से लोग परेशान हैं। भूतेश्वर स्थित रोडवेज के नए बस अड्डे से बसों की संख्या कम करने के लिए एनएच-19 पर अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण वर्ष 2022 में तैयार हुआ। 1...