सीतामढ़ी, अक्टूबर 3 -- मेजरगंज। इंडो-नेपाल सीमा स्थित बसबिट्टा बाजार पर प्रत्येक वर्ष होने वाली महावीरी झण्डोत्सव का गुरुवार को आयोजन किया गया। इसमे पड़ोसी देश नेपाल सहित आसपास के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बसबिट्टा, रघुनाथपुर, मरपा सिरपाल, श्रीनगर के ग्रामीणों द्वारा गांव के ही विभिन्न टोला से हस्त निर्मित चार महावीरी झंडा निर्माण किया गया। पूजा अर्चना कर गाजे -बाजे के साथ जयघोष करते हुए ग्रामीणों ने मड़पा सिरपाल से शुकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बसबिट्टा गांव से बस स्टैंड, श्रीनगर से मध्य विद्यालय एवम रघुनाथपुर से सैनिक रोड हाइवे स्थित रैन स्थल पर लाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने रैन स्थल पर पारंपरिक खेल कूद का प्रदर्शन करते हुए लाठी डंडा से करतब दिखाया। मेला में आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस अवसर पर थानाध्यक्...