महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा पनियरा क्षेत्र के परतावल में जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर आगामी 15 जनवरी को गोरखपुर में आयोजित मंडल स्तरीय कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा/राज्यसभा सांसद, गोरखपुर, बस्ती व आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद खरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती का जन्मदिन सामाजिक न्याय, समानता व बहुजन हितों के संकल्प का प्रतीक है। इसे जनसहभागिता के साथ और अनुशासित ढंग से मनाने के लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा। मंडल भर से अधि...