रिषिकेष, जनवरी 15 -- ऋषिकेश में गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटा। पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती देश की सियासत में कई बार किंगमेकर की भूमिका निभाने वाली एक सशक्त महिला की मिसाल हैं। उन्होंने देश के सबसे ताकतवर सूबे उत्तर प्रदेश की सियासत में तमाम समीकरणों को ध्वस्त कर राजनीति में दलित चेतना के नए युग का सूत्रपात किया। हरिद्वार रोड बापूग्राम स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूपी की मुख्यमंत्री बनने के बाद मायावती ने उत्तर प्रदेश में दलितों और महिलाओं के सशक्तीकरण के अनेकों कार्य किए। कई जगह बालिका विद्यालय और अनेकों योजनाएं चलाकर महिलाओं को सशक्त ब...