देहरादून, सितम्बर 9 -- बहुजन समाज पार्टी ने उत्तराखंड में स्टेट को-ऑर्डिनेटर और जोन इंचार्जों की तैनाती की है। साथ ही तय किया है कि अब उत्तराखंड राज्य इकाई का संचालन बसपा के केंद्रीय कैंप कार्यालय लखनऊ से संचालित की जाएगी।। बसपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के विजय सिंह और लखीमपुरखीरी के रामजी गौतम को राज्य इकाई का को-आर्डिनेटर बनाया है। दोनों नेता राज्य की पांचों लोकसभा में पार्टी के कार्य देखेंगे। इसके अलावा हरिद्वार लोकसभा में जाफर मलिक, प्रदीप सैनी, रतीराम, राजदीप मैनवाल, टिहरी लोकसभा जोन में सत्येंद्र सिंह और संजय खत्री, पौड़ी लोकसभा में डॉ.मनीराम, धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा में शीशपाल सिंह, नंद गोपाल गौतम, भुवन चंद्र आर्य और नैनीताल लोकसभा में जाफर मलिक, हरीश चंद्र सिनौली और जितेंद्र सिंह को जोन इंचार्...