भभुआ, अगस्त 26 -- मतदाता सूची से नामों का मिलान कराकर पात्र ग्रामीणों से भरवाया फॉर्म कहा, फॉर्म को बीएलओ या शिविर में जमा कर सूची में नाम जोड़वाएं (युवा पेज) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को भभुआ प्रखंड की कोहारी, रुइयां एवं सिकठी पंचायत के गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। बसपा महासचिव व जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और मतदाता सूची से ग्रामीणों के नाम का मिलान करवाया। जिन पात्र ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में नहीं थे, उनसे फॉर्म भरवाया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वह इस फार्म को अपने बूथ के बीएलओ या शिविर में ले जाकर जमा कराएं, ताकि आपका नाम मतदाता सूची जुड़ सके और आप मतदान कर सकें। उन्होंने बताया कि पहले रामपुर प्रखंड की सभी 9 पंचायतों में अभियान चलाकर पात्र लोगों स...