बिजनौर, जुलाई 17 -- नगीना के गांव तेलीपुरा में मकान की छत से गिरकर बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार के बड़े भाई मगन कुमार की मौत हो गई। वह मंगलवार रात में अपने परिचित के घर की छत पर सोए हुए थे। बताया जा रहा है कि रात में लघुशंका के लिए उठे, तो नींद में पैर फिसलने से मौत हो गई। वहीं, मगन के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे नशे में छत से गिरकर हुई दुर्घटना ही मान रही है। जानकारी के अनुसार नगीना के गांव तक़ीपुर नरोत्तम उर्फ धर्मपुरा निवासी मगन सिंह (52 वर्ष) गांव ब्रह्मणवाला में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे। उसकी गांव तेलीपुरा निवासी महिपाल से मित्रता थी। बताया जा रहा है कि महिपाल ने मगन सिंह से करीब 30 हजार रुपये उधार ले रखे थे। मगन सिंह इन दिनों अपने पुत्र की शादी की तैयारियों में जुटा था और उक्त रकम की जरूरत ह...