मथुरा, दिसम्बर 27 -- बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र कर्दम का डॉ. अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच ने भव्य स्वागत किया। शुक्रवार प्रातः 11 बजे डॉ. अंबेडकर भवन डीग गेट पर आयोजित समारोह उत्साह, एकता और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न हुआ। यहां बसपा के नवनिर्वाचित आगरा मंडल प्रभारी योगेंद्र सिंह, डॉ. सुरेश बाबू एवं मथुरा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कर्दम ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मंच अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उनका साफा, पटका, माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान डॉ. बीआर अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह कदम, हेमेन्द्र कुमार, गोवर्धन सिंह, प्रेमचंद कर्दम, अनिल बघेल, गुलशन पार्षद, मानसिंह दरोगा, अमर सिंह, खेमचंद, ओमप्रकाश बघेल, राजाराम निगम, मनोज...