गिरडीह, जनवरी 23 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में गुरुवार को धनवार प्रखंड परिसर में तीन सूत्री मांग के साथ शौकत अली की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा नेता दिनेश कुमार दास ने कहा कि लैला खातून के ससुर इदरीश मियां के नाम 1974 ई में 12 डी. जमीन खरीदी प्राप्त है। उक्त जमीन पर भू- माफिया लोग जबरन कब्जा कर लिया है, जिसकी लिखित जानकारी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दी गई। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति को बंदोबस्ती में मिली जमीन को भी भूमाफिया लूट रहे हैं। उन्होंने अंचल अमीन से जमीन की मापी कराने तथा जमाबंदी धारियों को कब्जा दिलाने की मांग की। तीसरी मांग में धनवार थाना मोड़ से सिनेमा रोड जाने वाले मार्ग के बीच में एक पेड़ ...