लखनऊ, जनवरी 14 -- - बसपा सुप्रीमो मायावती के 70वें जन्मदिन पर आज जन-कल्याणकारी दिवस मनाएगी पार्टी - ब्लू बुक मेरे संघर्षमय जीवन व बसपा मूवमेंट का सफरनामा के 21वें भाग का होगा विमोचन लखनऊ, विशेष संवाददाता कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर पिछले वर्ष नौ अक्तूबर को लखनऊ में हुई जनसभा की सफलता से उत्साहित बसपा ने पहली बार हर मंडल में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। बसपा सुप्रीमो मायवती के 70वें जन्मदिन को गुरुवार को जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएगी और सभी मंडलों में जनसभा करेगी। मायावती के जन्मदिन पर इससे पहले हर जिले में आयोजन होते थे। मंडल के सभी जिलों को एकजुट करके समारोह का आकार बढ़ाकर बड़ी जनसभा के जरिए बड़ा संदेश देने की तैयारी है। बसपा इस बार सभी 18 मंडल मुख्यालयों में जनसभा करेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा इन...