हरिद्वार, नवम्बर 6 -- विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मैदान और पहाड़ मुद्दे पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद की ओर से बीजेपी विधायकों का विरोध करने पर गुरुवार को पार्टी ने उनका समर्थन किया। कहा कि विधायक ने जो कुछ सदन में कहा, वह सही है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी विधायक सदैव मैदान और पहाड़ की बात करते हैं और विकास के मुद्दे पर शांत रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड का हिस्सा हैं और प्रदेश के राजस्व में बड़ा योगदान देते हैं। इस जिले और यहां के लोगों को कैसे बाहरी कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विधायक अपनी विधानसभा छोड़कर मैदानी क्षेत्रों में घर बनाते हैं। ऊपर कोई रहना नहीं चाहता तो विकास कैसे होगा। बीजेपी मैदान पहाड़ छोड़कर विकास पर जोर दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...