हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को धौलाना में बैठक का आयोजन किया। यह बैठक पूर्व प्रत्याशी बासिद अली के कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नौ अक्टूबर को कांशीराम के महापरिनिर्वाण पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों के लखनऊ में जाने का संकल्प लिया गया। बसपा के जिलाध्यक्ष डा.एके कर्दम और मुख्य अतिथि प्रभारी मेरठ मंडल रवि जाटव, मंडल प्रभारी गजेंद्र फौजी, जिला प्रभारी सतीश प्रधान, मनोज सागर, आरिफ सैफी, बाबू सिंह, सतीश कश्यप ने सभी समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया गया। इस बैठक में समाजवादी पार्टी छोड़कर कई लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर इदरीश, आसिफ चौधरी, दिलाशाद प्रधान, शाहआलम, अबरार, सदाकत फौजी, हाजी निजाम, शाकिर, सरताज सैफी, पप्पू राणा, मौस...