अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- किछौछा, संवाददाता। दुर्गा पूजा महोत्सव, पूर्वांचल का प्रसिद्ध भारत मिलाप, रावण वध मेला, रामलीला का मंचन समेत विविध कार्यक्रमों को असुविधारहित व सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बसखारी थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने आवश्यक निर्देश दिए। बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि थाना क्षेत्र में 103 स्थानों पर मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा जिसमें सिर्फ बसखारी कस्बे में ही 13 स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित होगीं। संभ्रांत लोगों ने टूटे और लटके हुए विद्युत खंभों को हटाने, झुके हुए तारों को दुरुस्त करने, खस्ताहाल मार्गों को ठीक कराने व खुली हुई नालियों को ढकने के लिए अपनी बातें रखने पर एसओ ने सम्बंधित से सम्पर्क कर ठीक कराने का ...