फरीदाबाद, जुलाई 9 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। नूंह के गांव बसई मेव में हाल ही में रद्द किए गए रास्तों की जमीन अब फिर से असली मालिक किसानों को दी जा रही है। जिला प्रशासन ने जमीन का कब्जा लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिन रास्तों को हाल ही में पहाड़ की ओर जाने से रोकते हुए कैंसिल किया गया था, उनकी जमीन अब असली हकदार किसानों को वापस सौंपी जा रही है। यह काम एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करें ताकि किसी किसान को परेशानी न हो। उपायुक्त ने ग्रामीणों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान अगर परेशानी में है तो वह तहसील या जिला स्तर पर अपनी शिकायत दे सकता है। उन्होंने बताया कि इससे अवैध खनन जैसी गतिविधियों प...