गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव बसई में 100 एमएलडी क्षमता के नए जल शोधन संयंत्र और करीब 300 एमएलडी क्षमता के स्टोरेज टैंक के निर्माण के निर्माण को लेकर जीएमडीए ने दोबारा टेंडर आमंत्रित किए हैं। करीब 166 करोड़ रुपये के इस टेंडर को 27 अक्टूबर को खोला जाएगा। जीएमडीए ने इससे पहले 21 मार्च 89.64 करोड़ से जल शोधन संयंत्र और 98.55 करोड़ से स्टोरेज टैंक का टेंडर अलग-अलग लगाया था। गत 12 सितंबर को यह टेंडर मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की बैठक में रखा गया था। मुख्यमंत्री ने टेंडर को अलग-अलग करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य अभियंता की चार्जशीट करने के आदेश जारी किए थे। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किए थे कि इस टेंडर को एकसाथ करके लगाया जाए, जिससे कि बड़ी कंपनियां इस टेंडर में हिस्सा लेने के लि...