नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बसंत पंचमी 2026 में 23 जनवरी शुक्रवार को मनाई जाएगी। यह दिन मां सरस्वती की पूजा और प्रतिमा स्थापना का सबसे पवित्र अवसर होता है। इस दिन मां की मूर्ति या चित्र स्थापित करने से बुद्धि, विद्या, वाणी और सृजनात्मकता में वृद्धि होती है। लेकिन वास्तु और शास्त्रों में मूर्ति स्थापना के कुछ सख्त नियम हैं। अगर इनमें छोटी-सी भी गलती हुई, तो पूजा का पूरा फल नहीं मिलता और घर में नकारात्मक ऊर्जा या बाधाएं आ सकती हैं। आइए जानते हैं बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना के सबसे महत्वपूर्ण नियम और उन गलतियों से बचने का तरीका।मूर्ति स्थापना की शुभ दिशा और स्थान का चयन मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र स्थापित करने के लिए दिशा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। वास्तु के अनुसार, मां सरस्वती की मूर्ति को पूर्व या उत्तर दिशा में स्थापित कर...