उन्नाव, जनवरी 23 -- बांगरमऊ। तहसील बार एसोसिएशन ने बसंत पंचमी और नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती एक साथ मनाई। इस अवसर पर तहसील के अधिवक्ताओ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। माँ सरस्वती की आराधना के बाद कार्यक्रम की शुरुवात हुई। इस दौरान बार अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का उन्नाव की धरती से गहरा नाता रहा है। उन्होंने बताया कि 13, 14 एवं 15 मई 1938 को जनपद के मकूर गाँव में तीन दिन रुक कर प्रांतीय युवक सम्मेलन किया था। उन्नाव में ही फॉरवर्ड ब्लॉक गठन की रूपरेखा बनी थी। आयोजन में अधिवक्ता श्रीकांत द्विवेदी , गिरीश चंद्र अग्निहोत्री, आदित्य तिवारी, राजू शुक्ला, विपिन दीक्षित, खालिद खान, आयुष शुक्ला, सुरेश मिश्रा, बृजेश गौतम,कमलकांत तिवारी, सर्वोत्तम अवस्थी व रमेश द्विवेदी आदि रहे...